Bihar Board Class 10th English Chapter 4 THINNER THAN A CRESCENT(बाल चन्‍द्र से भी पतली) कक्षा 10 अंग्रेजी

Panorama English Book Poem Chapter 4 Thinner Than A Crescent Class 10 Solutions in Hindi

4. THINNER THAN A CRESCENT

Vidyapati
Born in the village of Bisapi in Madhubani, on the eastern side of north Bihar. Vidyapati is well known for depicting the pangs of separation in the well-known tradition of Jayadeva. His love-songs re-create and reveal the world of Radha and Krishna, the major love figures of Indian mythology and literature. However, while Jayadeva’s poem celebrates Krishna’s love and pays comparatively little attention to Radha the woman, Vidyapati is primarily concerned with the intense passion of Radha’s love. At once sensuous and sensual, descriptive and dramatic, Vidyapati’s songs range beyond the mythological only to find their place in the heart of a human lover whose dreams and desires never die, whose sighs and cries never end. The present poem is in the form of a report from a friend of Radha to Lord Krishna. The Lord has had no o meet Radha for sometime. The young girl took this to heart. Consequently, her health began to fail. Greatly concerned over this condition of Radha, the anonymous friend runs to Lord Krishna to report this
उत्तर बिहार के पूरबी भाग में मधुबनी के विसपी ग्राम में जन्‍मे विद्यापति जयदेव की सुपरिचित परंपरा में वियोग के दर्द को चित्रित करने के लिए प्रसिद्ध है। उनके प्रेमगीत मनबहलाव करते हैं और भारतीय कथा पुराण और साहित्‍य के प्रमुख प्रेमपत्र राधा और कृष्‍णा की दुनिया का उद्घाटन करते हैं। फि‍र भी जहाँ जयदेव की कविता कृष्‍ण के प्रेम का बखान करती हैं और राधा, जो स्‍त्री है, के प्रति तुल्‍नात्‍मक रूप में कम ध्‍यान देते हैं। विधापति मुख्‍य रूप से राधा के प्रेम के गंभीर मनोभावो से संबद्ध है। एकदम विषण्याश्‍क्‍त और सांसारिक विवरणात्‍मक और नाटकिय विधापति के गीत कथाशास्‍त्र से अलग केवल अपना स्‍थान केवल वैसे प्रेमी के दिल में बनाने तक विस्‍तृत है, जिसके सपने और इच्‍छाएँ कभी नही मरतीं, जिसकी आहे और क्रन्‍दन कभी समाप्‍त नहीं होते। प्रस्‍तुत कविता भगवान कृष्‍ण के पास राधा की एक सखी के एक सूचना के रूप में है। श्री कृष्‍ण को कुछ दिन तक राधा से मिलने का मौका नहीं मिला। परिणामस्‍वरूप, उसका स्‍वास्‍थ्‍य गिरने लगा। राधा को इस दशा से अधिक प्रभावित, कोई अनाम सखी यह खबर देने के लिए कृष्‍ण के पास दौड़ पड़ी।

4. THINNER THAN A CRESCENT
(बालचंद्र से दुबला)

Vidyapati

Her tears carved a river
And she broods on its bank
Hurt and confused.
उसके आँसुओं ने किसी नदी का रूप ले लिया है
और वह उसके किनारे सोचती रहती है
चोट खायी हुई ओर अस्‍त-व्‍यस्‍त।

You ask her one thing,
She speaks of another.
Her friends believe
That joy may come again
At times they banish hope
and cease to case.
आप उससे पूछे कुछ
वह उत्तर दे कुछ
उसकी सखी को आशा है
कि आनन्‍द फिर छलकेगा
कभी उनकी आस गायब हो गयी है
और विषय पर अटक गयी है

O Madhava,
I have run to call you:
Radha each day
grows thinner
Thinner than the crescent in the sky.
राधा की एक बेनाम सहेली कहती है कि ओ माधव मैं तुम्हें बुलाने आयी हूँ । राधा प्रतिदिन दुबली होते जा रही है और आंशिक चाँद के रूप से भी ज्यादा दुबली हो गयी है।

Read More – click here
YouTube Video – click here

Leave a Comment