कक्षा 8 फसल : उत्‍पादन एवं प्रबंधन MCQs : Fasal Utpadan Evam Prabandhan Objective

इस पोस्‍ट में हम बिहार बोर्ड कक्षा 8 विज्ञान पाठ 3. फसल : उत्‍पादन एवं प्रबंधन रूप को पढ़ेंगे। bihar board class 8th science solutions, Fasal Utpadan Evam Prabandhan Objective Questions, class 8th science chapter 3 question answer, Fasal Utpadan Evam Prabandhan Objective Questions, फसल : उत्‍पादन एवं प्रबंधन objective, Fasal Utpadan Evam Prabandhan class 8th objective questions, 

 

Fasal Utpadan Evam Prabandhan Objective

3. फसल : उत्‍पादन एवं प्रबंधन

प्रश्न 1. भारत में खरीफ फसल किस मौसम में लगाई जाती है?
(a) शीतऋतु
(b) ग्रीष्म ऋतु
(c) वर्षा ऋतु
(d) बसंत ऋतु
उत्तर – (c)

प्रश्न 2. भारत में रबी फसल की बुआई का समय कौन सा होता है?
(a) जून-जुलाई
(b) मार्च-अप्रैल
(c) अक्टूबर-नवंबर
(d) दिसंबर-जनवरी
उत्तर – (c)

प्रश्न 3. चारा फसल का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) मनुष्यों के भोजन के लिए
(b) जानवरों के चारे के लिए
(c) कपड़ा बनाने के लिए
(d) औषधीय उपयोग के लिए
उत्तर – (b)

प्रश्न 4. रेशेदार फसल से क्या प्राप्त होता है?
(a) अनाज
(b) फल
(c) रेशे
(d) सब्जी
उत्तर – (c)

प्रश्न 5. भारत में ग्रीष्म फसल को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) खरीफ
(b) रबी
(c) जायद
(d) बसंत
उत्तर – (c)

प्रश्न 6. मिट्टी की उपजाऊ ऊपरी परत को क्या कहा जाता है?
(a) शीर्ष मृदा
(b) गहरी मृदा
(c) ठोस मृदा
(d) पथरीली मृदा
उत्तर – (a)

प्रश्न 7. जुताई किस कार्य को संदर्भित करता है?
(a) बीज बोने
(b) फसल कटाई
(c) मिट्टी को उलटना-पलटना
(d) सिंचाई करना
उत्तर – (c)

प्रश्न 8. हल का मुख्य कार्य क्या है?
(a) बीज बोना
(b) सिंचाई करना
(c) मिट्टी को जुताई करना
(d) खाद डालना
उत्तर – (c)

प्रश्न 9. फसल चक्रण किसके बीच किया जाता है?
(a) दो फलीदार फसल
(b) दो अनाज फसल
(c) दो फसलों के बीच एक फलीदार फसल
(d) दो जड़ वाली फसल
उत्तर – (c)

प्रश्न 10. खेतों से खरपतवार हटाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) निराई
(b) कटाई
(c) जुताई
(d) दौनी
उत्तर – (a)

प्रश्न 11. खरपतवारनाशी का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) फसल काटने के लिए
(b) मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए
(c) खरपतवार नष्ट करने के लिए
(d) अनाज का भंडारण करने के लिए
उत्तर – (c)

प्रश्न 12. पीड़कनाशी का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) फसल काटने के लिए
(b) कीट-पीड़क से बचाव के लिए
(c) मिट्टी की जुताई के लिए
(d) फसल की सिंचाई के लिए
उत्तर – (b)

प्रश्न 13. नीम की पत्ती में किसका गुण पाया जाता है?
(a) कीटनाशक
(b) खाद
(c) उर्वरक
(d) खरपतवारनाशी
उत्तर – (a)

प्रश्न 14. फसल की कटाई किस प्रक्रिया को संदर्भित करती है?
(a) फसल का बीज बोना
(b) फसल का पौधारोपण
(c) फसल को पानी देना
(d) फसल को काटना
उत्तर – (d)

प्रश्न 15. दौनी का कार्य क्या होता है?
(a) फसल की सिंचाई
(b) अनाज का संग्रहण
(c) अनाज के दानों को पौधों से अलग करना
(d) खरपतवार हटाना
उत्तर – (c)

प्रश्न 16. भंडारण का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) फसल की बुआई करना
(b) अनाज को भविष्य में उपभोग के लिए संचित करना
(c) फसल की सिंचाई करना
(d) फसल की कटाई करना
उत्तर – (b)

प्रश्न 17. अनाज के भंडारण के लिए नमी की मात्रा कितनी होनी चाहिए?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 14%
(d) 25%
उत्तर – (c)

प्रश्न 18. भारतीय खाद्य निगम (FCI) का मुख्य कार्य क्या है?
(a) फसल उगाना
(b) अनाजों का भंडारण
(c) उर्वरक का वितरण
(d) खाद्य प्रसंस्करण
उत्तर – (b)

प्रश्न 19. साइलो भंडार का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) अनाजों का भंडारण
(b) सब्जियों का भंडारण
(c) फलों का भंडारण
(d) उर्वरक का भंडारण
उत्तर – (a)

प्रश्न 20. शीतागार का उपयोग किसके भंडारण के लिए होता है?
(a) अनाज
(b) फसल
(c) रेशेदार फसल
(d) फलों एवं सब्जियों
उत्तर – (d)

प्रश्न 21. पशुपालन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) कृषि उपकरणों का निर्माण
(b) पालतू पशुओं के भोजन, आवास और स्‍वास्‍थ्‍य का अध्‍ययन
(c) अनाज का भंडारण
(d) उर्वरक का उत्पादन
उत्तर – (b)

प्रश्न 22. सिंचाई की आवश्यकता क्यों होती है?
(a) फसलों का अंकुरण
(b) पौधों की वृद्धि
(c) भोजन तैयार करने
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 23. खाद क्या होती है?
(a) अकार्बनिक लवण
(b) जैविक पदार्थ
(c) रासायनिक उर्वरक
(d) मिट्टी का प्रकार
उत्तर – (b)

प्रश्न 24. उर्वरक का उत्पादन कहाँ होता है?
(a) खेतों में
(b) मिट्टी में
(c) फैक्ट्रियों में
(d) घरों में
उत्तर – (c)

प्रश्न 25. जैविक खाद का एक लाभ क्या है?
(a) मिट्टी की जल सोखने की क्षमता में वृद्धि होती है
(b) मिट्टी की जल सोखने की क्षमता में कमी होती है
(c) मिट्टी का कठोर होना
(d) पौधों की वृद्धि में कमी होना
उत्तर – (a)

प्रश्न 26. खरपतवार का नियंत्रण कैसे किया जा सकता है?
(a) खेत की जुताई से
(b) रसायनों के प्रयोग से
(c) हाथ से निकालकर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)

प्रश्न 27. केंचुआ को किसानों का मित्रक्यों कहा जाता है?
(a) वह फसल को बढ़ाता है
(b) वह मिट्टी को भुरभुरा बनाता है
(c) वह खाद बनाता है
(d) वह पानी को सोखता है
उत्तर – (b)
Read More – click here
YouTube Video – click here

Leave a Comment