BSEB Class 10 Hindi Ch 9 हमारी नींद | Hamari Nind Class 10th Solutions Notes

इस पोस्‍ट में हम बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिन्‍दी के पद्य भाग के पाठ 9 ‘हमारी नींद ( Hamari Nind Class 10th Solutions Notess)’ के व्‍याख्‍या और सभी ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

 

Hamari Nind Class 10th Solutions Notes

9. हमारी नींद
लेखक- वीरेन डंगवाल

लेखक परिचय
जन्म- 5 अगस्त, 1947 ई०, टिहरी गढ़वाल जिला के कीर्तिनगर में (उत्तरांचल)
मृत्यु- 28 सितम्बर, 2015 ई०

इन्होंने मुजफ़्फरनगर, सहारनपुर, कानपुर, बरेली, नैनीताल में शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम० ए० किया।
प्रमुख रचनाएँ- विरेन डंगवाल का पहला कविता संग्रह ‘इसी दुनिया में‘ प्रकाशित हुआ। इसके बाद ‘दुष्चक्र में स्रष्टा‘। इन्होंने विभिन्न कवियों की कविताओं तथा आदिवासी लोक कविताओं का विशाल मात्रा में अनुवाद किया है।
कविता परिचय- प्रस्तुत कविता ‘हमारी नींद’ वीरेन डंगवाल की काव्य संकलन ‘दुष्चक्र में स्रष्टा’ से ली गई है। यह कविता सुविधाशील जीवन या हमारी लापरवाहियों के बाहर होने वाली विपरित परिस्थितियों से लड़ते-बढ़ते जीवन का वर्णन करती है।

Hamari Nind Class 10th Solutions Notes

9. हमारी नींद

मेरी निंद के दौरान
कुछ इंच बढ़ गये पेड़
कुछ सुत पौधे
अंकुर ने अपने नाम मात्र
कोमल सिंगो सें
धकेलना शुरू की
बीज की फुली हुई
छत, भीतर से।

कवि कहते हैं कि मनुष्य सुविधा भोगी बनकर आराम की नींद सोता है, लेकिन प्रकृति विकास क्रम को अनवरत जारी रखती है। हमारी नींद के दौरान कुछ इंच पेड़ तथा कुछ सूत पौधे बढ़ जाते हैं, बीज अंकुरित होकर अपनी कोपलों को धकेलना शुरू कर देता है।

एक मक्खी का जीवन-क्रम पुरा हुआ
कई शिशु पैदा हुए, और उनमें से
कई तो मारे गए
दंगे, आगजनी और बमबारी में ।

कवि एक मक्खी के जरिए बताता है कि दीन-हीन लोगों के जीवन की हालत कितनी खराब होती है। उनके बच्चे या तो उनकी दीनता के कारण मर जाते हैं या फिर उन्हें अत्याचारियों के कोप का शिकार बना दिया जाता है, जो दंगों, आगजनी और बमबारी में मारे जाते हैं।

गरीब बस्तीयों में भी
धमाके से हुआ देवी जागरण
लाउडस्पीकर पर।

कवि फिर कहते हैं कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोग केवल अपनी भूख मिटाने की ख्वाहिश रखते हैं, जबकि वहाँ भी विलासी लोग ठगी करते हुए देवी जागरण और अन्य बेकार कार्यक्रमों को लाउडस्पीकर के जरिए चलाते हैं।

याने साधन तो सभी जुटा लिए हैं अत्याचारियों ने
मगर जीवन हठिला फिर भी
बढ़ता ही जाता आगे
हमारी निंद के बावजूद

कवि कहते हैं कि अत्याचारी लोगों के हठीले स्वभाव के कारण वे अपनी सभी संभवता से सूख-भोग के साधन इकट्ठा करने के बाद भी अन्याय करना नहीं बंद करते हैं। उनकी जुल्मी गतिविधियाँ लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

और लोग भी है, कई लोग हैं
अभी भी
जो भूले नहीं करना
साफ और मजबुत
इनकार।

कवि कहते हैं कि अभी भी कई लोग हैं जो अपनी सुविधा से त्याग नहीं करना चाहते, लेकिन जनता अत्याचारियों के जुल्म का विरोध करने से इनकार नहीं करती।

लघु-उत्तरीय प्रश्न (20-30 शब्दों में)___दो अंक स्तरीय

प्रश्न 1. ’हमारी नींद’ कविता किस प्रकार के जीवन का चित्रण करती है ? (Text Book)
उत्तर- कवि कहते हैं कि हमारी नींद कविता सुविधाभोगी, आरामपसंद जीवन या बेपरवाहियों के बाहर विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए बढ़ते जाने वाले जीवन का वर्णन करती है।

प्रश्न 2. कविता के शीर्षक की सार्थकता पर विचार कीजिए। (Text Book)
अथवा, ’हमारी नींद’ कविता के शीर्षक की सार्थकता पर प्रकाश डालें। (2013CA, 2014A, 2015A)
उत्तर- शीर्षक विषय पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। शीर्षक छोटा और आकर्षक होता है। शीर्षक को ध्यान में रखते हुए, शीर्षक के केंद्र में एक संक्षिप्त विवरण होता है जो शीर्षक के विषय में जानने की इच्छा पैदा करता है। इसलिए, शीर्षक सार्थक होता है।

Hamari Nind Class 10th Solutions Notes

प्रश्न 3. मक्खी के जीवन-क्रम का कवि द्वारा उल्लेख किये जाने का क्या आशय है? (Text Book ,2013A)
उत्तर- कवि ने मक्खी के जीवन-क्रम का उल्लेख करके निम्न स्तर के जीवन की संक्षिप्त विवेचना करना चाहा। सृष्टि में अनेक जीवन-क्रम होते हैं, लेकिन मक्खी का जीवन-क्रम सुविधाभोगी और परजीवी जीवन का उदाहरण होता है।

प्रश्न 4. कवि गरीब बस्तियों का क्यों उल्लेख करता है? (Text Book)
उत्तर- कवि गरीब बस्तियों के बारे में बताते हुए इस बात को कहना चाहते हैं कि जहाँ कुछ लोग दो जून रोटी के लिए तरसते हैं, वहाँ कुछ स्वार्थी लोग महोत्सव जैसे अवसरों का उपयोग करके गरीबों का शोषण करते हैं।

प्रश्न 5. ’हमारी नींद’ शीर्षक कविता में कवि ने किन अत्याचारियों का जिक्र किया है, और क्यों? (Text Book,2011A,2015C,2017A)
उत्तर- यहाँ कवि वह लोगों के बारे में बताता है जो हमारी सुखद जीवनशैली से लाभ उठाते हैं लेकिन वे उन विपरीत परिस्थितियों के सामने लगातार लड़ते हुए बढ़ते जा रहे हैं जहाँ जीवित रहना मुश्किल होता है। ऐसे समय में अत्याचारी बाहरी और आंतरिक साधनों से लाभ उठाते हुए अत्याचार करने में नहीं हिचकिचाते।

9. हमारी नींद Objective Questions

प्रश्‍न 1. हमारी नींदशीर्षक कविता किस काव्य संग्रह से ली गई है?
(a) दुश्चक्र में स्रष्टा     
(b) इसी दुनिया में
(c) गता पते की चिट्ठी  
(d) मन विहंगम

उत्तर-(a) दुश्चक्र में स्रष्टा

प्रश्‍न 2. बीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के संपादकीय सलाहकार है?
(a) दैनिक जागरण
(b) जनसता
(c) अमर उजाला
(d) भास्कर

उत्तर-(c) अमर उजाला

प्रश्‍न 3. इसी दुनिया में किसकी कृति है?
(a) रघुवीर सहाय      
(b) मुक्तिबोध
(c) केदारनाथ अग्रवाल
(d) वीरेन डंगवाल

उत्तर- (d) वीरेन डंगवाल

प्रश्‍न 4. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ?
(a) बाजार में
(b) गरीब बस्तियों में
(c) शहर में 
(d) नगर के बीचों-बीच में

उत्तर- (b) गरीब बस्तियों में

प्रश्‍न 5. कविता में किसका जीवन-क्रम पूरा हुआ उल्लिखित है?
(a) मधुमक्खी का
(b) पलंग का
(c) मच्छर का     
(d) मक्खी का

उत्तर- (d) मक्खी का

प्रश्‍न 6. हमारी नींदके रचयिता कौन हैं?
(a) सुमित्रानंदन पंत        
(b) वीरेन डंगवाल
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) कुंवर नारायण

उत्तर- (b) वीरेन डंगवाल

प्रश्‍न 7. वीरेन डंगवाल किस विचारधारा के कवि है?
(a) जनवाद  
(b) रहस्यवादी
(c) रीतिवादी
(d) सूफी

उत्तर- (a) जनवाद

Hamari Nind Class 10th Solutions Notes

प्रश्‍न 8.हमारी नींदमें नीचकिसका प्रतीक है?
(a) हामीद
(b) आलस
(c) साहस
(d) प्रसन्नता

उत्तर- (b) आलस

प्रश्‍न 9. दुश्चक्र में स्रष्टापुस्तक पर वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) ज्ञानपीठ            
(b) सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार
(c) साहित्य अकादमी
(d) नोबेल पुरस्कार

उत्तर-(c) साहित्य अकादमी

प्रश्‍न 10. वीरेन डंगवाल को उपाधि दी गई:
(a) डी. लिट्  
(b) पद्मभूषण
(c) भारत रत्न 
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a) डी. लिट्

प्रश्‍न 11. हमारी नीदकविता के कवि ने किसका उल्लेख किया है?
(a) गरीब किसानों का
(b) शहर में चैन से सोने वालों का
(c) गरीय बस्तियों का
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c) गरीय बस्तियों का

प्रश्‍न 12. कवि हमें क्या सलाह देता है?
(a) नींद से सोने की      
(b) नींद से जगने को
(c) पैर पसारकर सोने की
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (b) नींद से जगने को

प्रश्‍न 13. अत्याचारीका शाब्दिक अर्थ है:
(a) अन्यायी
(c) अस्वीकार
(b) जिही     
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (a) अन्यायी

Hamari Nind Class 10th Solutions Notes

प्रश्‍न 14. देवी जागरणकौन-सा कारक है?
(a) कर्म       
(b) कर्ता
(c) समादान 
(d) अपादान

उत्तर- (b) कर्ता

प्रश्‍न 15. झगड़ा फसादकौन-सा समास है?
(a) द्विगू
(b) अव्ययीभाव
(c) द्वद   
(d) तत्पुरुष

उत्तर- (c) द्वंद्व

प्रश्‍न 16. इस जब नींद में होते हैं, तब किसका जीवन-क्रम पूरा हो जाता है
(a) मकड़ी का 
(b) मछली का
(c) मवखी का 
(d) मच्छड़ का

उत्तर- (c) मवखी का

प्रश्‍न 17. वीरेन डंगवाल की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई ?
(a) मुजफ्फरनगर
(b) सहारनपुर
(c) कानपुर
(d) इनमें सभी

उत्तर-(d) इनमें सभी

प्रश्‍न 18. इन्होंने किस विश्वविद्यालय से एम.ए. की डिग्री प्राप्त की?
(a) पटना जिश्वविद्यालय
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(c) बरेली विश्वविद्यालय
(d) लाहौर विश्वविद्यालय

उत्तर-(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रश्‍न 19. ‘दंगे, आगजनी और बमबारी’ से किसका चित्रण हुआ है?
(a) सामाजिक यथार्थ का
(b) सामाजिक गंदगी का
(c) असामाजिक तत्त्वों का
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(a) सामाजिक यथार्थ का

प्रश्‍न 20. कविता के नये प्रतिमान:
(a) वीरेन डंगवाल
(b) श्रीकांत वर्मा
(c) प्रेमघन         
(d) घनानन्द

उत्तर-(b) श्रीकांत वर्मा

प्रश्‍न 21. टिहरी-गढ़वालकहाँ अवस्थित है?
(a) असम में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) विहार में
(d) उत्तराखण्ड में

उत्तर-(d) उत्तराखण्ड में

Hamari Nind Class 10th Solutions Notes

प्रश्‍न 22. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ?
(a) 5 अगस्त, 1947 को
(b) 15 अगस्त, 1948 को
(c) 5 आस्त, 1949 को
(d) 15 अगस्त, 1950 को

उत्तर-(a) 5 अगस्त, 1947 को

प्रश्‍न 23. वीरेन डंगवाल का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) राँची, झारखण्ड          
(b) बिहया, बिहार
(c) आसनसोल, प. बंगाल
(d) उत्तराखण्ड

उत्तर-(d) उत्तराखण्ड

प्रश्‍न 24. वरिन डंगवाल का काव्य संग्रह है:
(a) दुरुचक्र में स्रष्टा
(b) इसी दुनिया में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b) इसी दुनिया में

प्रश्‍न 25. गरीब बस्तियों में क्या हुआ?
(a) कई शिशु पैदा हुए
(b) दंगे, आगजनी और बमबारी
(c) धमाके से देवी जागरण
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) धमाके से देवी जागरण

प्रश्‍न 26. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?
(a) इसी दुनिया में   
(b) दुष्‍चक्र में सुष्या
(b) पहला पुस्तिका
(d) कवि ने कहा।

उत्तर-(b) दुष्‍चक्र में सुष्या

प्रश्‍न 27. परदे  श की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ?
(a) सबकी बुद्धि भारतीय हो गई
(b) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई
(c) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(b) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

Hamari Nind Class 10th Solutions Notes

Read More – click here
YouTube Video – click here

Leave a Comment